अपराध

हर्ष फायरिंग मामले में दूल्हे के छोटे भाई पर दर्ज हुआ हत्या के प्रयास का मुकदमा,जांच में जुटी पुलिस

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के गोरखपुर रोड स्थित एक मैरेज हॉल में बीते मंगलवार को देर रात एक शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में लड़की पक्ष के रहने वाले पट्टीदारी में दुल्हन के बाबा के पैर में गोली लग गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं हर्ष फायरिंग करने वाला युवक मौके से फरार हो गया था। बुधवार को गोली से चोटिल हुए युवक राजन तिवारी के पिता सुरेंद्र तिवारी की तहरीर पर शिवेन्द्र तिवारी पर हत्या के प्रयास का मुकदमा सदर कोतवाली में दर्ज हो गया है। वहीं सदर कोतवाल मनोज राय ने बताया कि गोली से घायल हुए युवक के पिता की तहरीर पर दूल्हे के भाई पर हत्या के प्रयास में नई धारा बीएनएस में 109,125,25,9 मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें : Maharajganj News :- युवती से मिलने गए युवक की हत्या के मामले में कोर्ट ने पिता-पुत्र को सुनाई उम्रकैद की सजा